छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला
अवैध शराब की शिकायत पर, माना हत्याकांड में रवि डॉन गिरफ्तार

माना क्षेत्र में राज करने वाले विजेंद्र मारकंडे को भारी पड़ गया। क्योंकि विजेंद्र भी शराब का कारोबार करता था, रवि साहू के माना में कदम रखते ही उसका साम्राज्य खतरे में आ गया था, उसने अपने गुर्गे से पुलिस से अवैध शराब बिक्री की शिकायत की करवाई जो उसे महंगा पड़ गया और जान से हाथ धोना पड़ा।