8 महीने की लड़ाई के बाद योग्य डीएलएड विद्यार्थियों को मिला न्याय

तहलका न्यूज बालोद// छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती 2023 में सहायक शिक्षक पद पर अब नई सूची तैयार होगी। हाई कोर्ट के आदेश के बाद दुर्ग बालोद बेमेतरा राजनांदगांव सहित प्रदेश भर के 1.70 लाख डीएलएड अभ्यर्थियों में हर्ष का माहौल है। 8 महीने तक लड़ाई के बाद डीएलएड अभ्यर्थियों को न्याय मिला है अब डीएलएड अभ्यर्थी प्रदेश सरकार से जल्द ही नई सूची जारी करने की मांग की है। डीएलएड अभ्यर्थियों ने कहा कि छत्तीसगढ़ शिक्षा भारती 2023 में सहायक शिक्षक पद पर तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने प्राइमरी शिक्षक के लिए पात्रता रखने वाले योग्य डीएलएड के साथ आरोग्य b.Ed डिग्री को भी वोट बैंक के चक्कर में शामिल कर लिया है। जबकि इसको छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में डीएलएड छात्रों के द्वारा 2022 में ही हाई कोर्ट में चैलेंज किया जा चुका था यह भर्ती सब्जेक्ट टू आउटकम था, यानी न्यायालय का जो भी आदेश भारती के लिए किसी स्तर पर आता उसे सरकार को मनाना चाहिए था किंतु नियमों की अनदेखा की गई।
सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही दिया था यह निर्णय
डीएलएड अभ्यर्थियों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त 2023 में यह निर्णय दे दिया था कि इसमें सहायक शिक्षक पद के लिए योग्यता बीएड अमान्य है। नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन ने 4 सितंबर 2023 को हर राज्य को b.Ed अमान्य है यह आदेश जारी किया था। उसके बाद में तत्कालीन प्रदेश सरकार ने 25 सितंबर 2023 से इस पद पर नियुक्ति देनी शुरू कर दी और मार्च तक चार चरण में काउंसलिंग कर नियुक्ति आदेश जारी किए।
डिप्लोमा धारी ने कर्ज लेकर लड़ी लड़ाई
डीएलएड अभ्यर्थियों ने बताया कि पिछले 8 महीना से डीएलएड अभ्यर्थी मानसिक प्रताड़ना सही आरोग्य b.Ed धारी तो अपनी सैलरी के पैसे से कोर्ट की लड़ाई लड़े लेकिन हम लोगों ने योग्य होने के बाद मजदूरी की। रिश्तेदारों से कर्ज लिए महिलाएं अपना मंगलसूत्र बेचकर और यहां तक कई लोगों ने चावल बेचकर तक पैसे एकत्र किए और कोर्ट की लड़ाई लड़ी उनका कहना है कि अपने हक की नौकरी भला कोई किसी और को दे सकते हैं।