टीएल बैठक में, आयुक्त ने अधिकारियों को निर्माण कार्यो में गति लाने के लिए निर्देशित किया, वाणिजिक उपयोग करने वालो पर पेनाल्टी राशि वसूल करेगी

दुर्ग: नगर पालिक निगम के डाटा सेंटर सभागार में आयुक्त प्रकाश सर्वे की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक हुई।बैठक में आयुक्त ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेल्प लाइन लंबित प्रकरण जिनके निराकरण की समय सीमा में निराकरण कर प्रस्तुत नही करने पर अधिकारियों ने कहा कार्यो में देरी न करें।जिंसमे टीएल की बैठक जनचौपाल,,समयसीमा पी.जी.एन. सहित विभागीय चर्चा की नस्तियों पर त्वरित कार्रवाही करने के लिए निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सीमा समीक्षा बैठक में लंबित प्रकरणों की संख्या जहाँ प्रति सप्ताह बढ़ रही है, वही प्रकरणों के निराकरण की गति बड़ी धीमी चल रही है।ऐसे में लापरवाही अधिकारी,कर्मचारी द्वारा अच्छी बात नही।प्रकरणों का तत्काल कार्यवाही कर निपटाए।बैठक में उपायुक्त मोनेन्द्र साहू,कार्यपालन अभियंता एसडी शर्मा,सहायक अभियंता आरके जैन,सहायक अभियंता जितेंद्र समैया, सहायक अभियंता आर के पालिया, स्वास्थ्य अधिकारी व बाजार अधिकारी जावेद अली,लेखा अधिकारी आर के बोरकर, उपअभियंता विनोद मांझी,अतिक्रमण अधिकारी शिव शर्मा, निज सहायक आयुक्त मनोहर साहू,सचिव शरद रतनाकर, कर्मशाला अधीक्षक शौएब अहमद मुक्तश कान्हा सहित पीआईयू शेखर वर्मा उपस्थित थे।
इसी प्रकार शहर में हो रहें निर्माण कार्यो की जानकारी, जीरो वेस्ट सेंटर में खाद की तैयारी के बारे में जानकारी मांगी। इस तरह उद्यानों की सिचाईं में साफ सफाई,पेयजल जल समस्याओं से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए, सड़क पर अवैध रूप से भवन सामग्री सी एन्ड डी मलमा डालने वालों के खिलाफ भवन शाखा व कर्मशाला विभाग मिलकर कार्यवाही कर जुर्माना वसूल करेगे। पूर्व में कलेक्टर द्वारा शहर के मुख्य मार्गो सहित मार्केट व बस स्टेण्ड की मॉनिटरिंग के दौरान निर्देश को ध्यान में रखते हुए दुकान के बाहर सामान रखने वालों पर कार्यवाही एवं अतिक्रमण को हटाया जाए महिला समृद्धि बाजार में पानी निकासी हेतु नाली, पौनी पसारी, गार्डन व सौंदर्यीकरण सुआ चौक,बस स्टेण्ड,यात्री प्रतीक्षालय की निरन्तर साफ सफाई,दुकान आबंटन समीक्षा, किराये राशि जमा नही करने पर दुकानों की कुर्की की कार्यवाही , बाजार क्षेत्र में प्रतिबंधित पॉलीथिन पर कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए।
आयुक्त ने लंबित शिकायतों की विभाग वार समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि सभी विभागीय प्रमुख अपने अपने विभाग से संबंधित लंबित शिकायतों का तत्काल निराकरण करेगे। अवैध अतिक्रमण एवं सकरे मार्गो पर कबाड़ वाहन खड़े होने के कारण नागरिकों को आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है। बिना निगम के अनुमति के कार्यालय एवं दुकानों का निर्माण कर लिया गया है जिससे राजस्व की हानि हो रही है। क्योंकि पूर्व में निगम से आवासीय निर्माण हेतु अनुमति ली गई है जिसमें सम्पतिकर आवासीय मापदंड से अधिरोपित किया गया है। जबकि व्यवसायिक उपयोग पर सम्पत्तिकर वाणिजिक दर से अधिरोपित किया जाना है। एवं ऐसे मकान मालिक जिनके द्वारा आवासीय अनुमति प्राप्त कर भवन निर्माण किया गया है परंतु वर्तमान में व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है वे स्वयं उपस्थित होकर निर्धारण विवरणी भरकर आवश्यक रूप से दुर्ग निगम कार्यालय के सम्पति कर भवन निर्माण विभाग में अनिवार्य रूप से जमा करें। अन्यथा सभी सहायक राजस्व निरीक्षक से वार्डवार सर्वे कराकर आवासीय भवनों पर वाणिजिक उपयोग करने वालो पर पेनाल्टी राशि वसूल करेगी।