कोरबा जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशल

बिजली विभाग के अधिकारी की मिली लाश, विश्वकर्मा विसर्जन के दौरान हुई हादसा

कोरबा:  जिले में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान बिजली विभाग का एक अधिकारी नहर में बह गया था।जिसकी लाश, करीब 14 घंटे रेस्क्यू के बाद घटनास्थल से 40 से 45 किलोमीटर दूर नगरदा में नगर सेना की टीम को मिला है, घटना उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम बरपाली का है।

विश्वकर्मा जयंती  के  मौके पर बरपाली विद्युत वितरण केंद्र में भी भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित की गई थी। देर शाम प्रतिमा विसर्जन के लिए लोग निकले थे। बिजली विभाग की गाड़ी में सवार होकर नाचते-गाते अधिकारी और कर्मचारी ग्राम बरपाली से होकर बहने वाली नहर तक गए थे। इनमें कनिष्ठ अभियंता (जूनियर इंजीनियर) हनेंद्र सिंह कंवर भी थे, जो नहर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान बह गए। गोताखोर की टीम को नहर में उतारकर जूनियर इंजीनियर हनेंद्र की तलाश लगातार की जा रही थी, उरगा थाना प्रभारी सनत सोनवानी के मुताबिक देर रात के बाद  सुबह से ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था, आखिरकार कनिष्ठ अभियंता हनेंद्र सिंह कंवर का शव सक्ति के नगरदा में मिला है।

Related Articles

Back to top button