छत्तीसगढ़ स्पेशलजांजगीर-चाम्पा जिला

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ली, बाइक चालक की जान….

जांजगीर-चांपा: एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा जांजगीर थाना क्षेत्र के ग्राम सुकली में हुई। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी उमेश साहू ने बताया कि मरने वाले युवक का नाम हीरानंद श्रीवास (25 वर्ष) है, पचेड़ा का रहने वाला है, जो मजदूरी करता था।

वो अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए जांजगीर आया हुआ था, लेकिन सुकली के आरा मिल के पास गिट्टी से लदे ट्रैक्टर ने उसकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में युवक का सिर बुरी तरह कुचल गया। थाना प्रभारी उमेश साहू ने कहा कि हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी  है। ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। वहीं युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button