अन्य ख़बरेंछत्तीसगढ़ स्पेशलटॉप न्यूज़देश-विदेशराज्य-शहर

महादेव आईडी सट्टे का काला कारोबार भी खूब फल-फूल रहा है। गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी हर चीज पर सट्टेबाज भाव दे रहे!

तहलका न्यूज दुर्ग // महादेव आईडी सट्टा खिलाने वाले इन दिनों दुर्ग,भिलाई व छत्तीसगढ़ राज्य सहित पूरे देश मे चर्चा का विषय बना हुआ है। महादेव आईडी सट्टा खिलाने वाले दुबई मे बैठे भिलाई के मुख्य सट्टा सरगना सौरभ चंद्राकर और उसके सहयोगी रवि उप्पल, रोहित तिर्की, राज गुप्ता व अन्य सहयोगी बड़ी आसानी से संचालित कर रहे है। महादेव सट्टा का वायरस छत्तीसगढ़ राज्य सहित पूरे देश मे युवाओं को अपनी और आकर्षित कर रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य व पूरे देश में सट्टे का काला कारोबार भी खूब फल-फूल रहा है। गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी हर चीज पर सट्टेबाज भाव दे रहे हैं। अलग-अलग नाम से वेबसाइट बना कर सटोरिए सेफ रहते हुए लाखों-करोड़ों का वारा न्यारा कर रहे हैं।
अब ख़बर आ रही है की विदेश मे बैठे सौरभ और उसके काले कारनामों मे उसके साथ कदम मिलाकर चलने वाले साथीगण रवि उप्पल, राज गुप्ता द्वारा 18 सितंबर की शाम दुबई मे महादेव सट्टा पेनल की एक सक्सेस पार्टी राखी गई है। जिसमे शिकरत करने भिलाई, दुर्ग शहर सहित छतीसगढ़ और देश के विभिन्न राज्यों के सट्टा कारोबारी दुबई पहुंचे है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने महादेव आईडी संचालकों पर बड़ी कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए है। आईडी संचालकों की हर एक्टिविटी पर नजर रखी जा रही है। दुबई जाने वाले लोगों की पूरी सूची भी तैयार की जा रही है। बता दे की महादेव आईडी चलाने और सट्टा गुर सिखने स्तटोरियों को एक बार दुबई की सैर करनी ही पड़ती है। स्तटोरियों द्वारा भारी संख्या मे टूरिस्ट वीजा लेकर दुबई जाने का सिलसिला चल रहा है। इनकी पूरी जन्म कुंडली केंद्र सरकार के आदेश पर निकली जा रही है। जल्द ही छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश मे इन पर शायद बड़ी कार्रवाई देखने की मिल सकती है।

Related Articles

Back to top button