दुर्ग निगम में अमृत मिशन टंकी निर्माण कार्य के बारे में जानिये!
तहलका न्यूज दुर्ग // अमृत मिशन टंकी निर्माण पुरानी गंज मंडी के पीछे मिलपारा वार्ड नंबर 38 में नवनिर्मित अमृत मिशन योजना के तहत निर्माणाधीन पानी टंकी का स्तर हीन निर्माण हो चुका है, निर्माण के बाद रायपुर के एजेंसी ने भी इस टंकी को अयोग्य घोषित कर दिया है, वही नवनिर्मित पानी टंकी पर उद्घाटन के पहले ही लिकेज रिपेयरिंग का कार्य प्रारंभ हो चुका है, आप समझ सकते हैं कि अमृत मिशन टंकी निर्माणाधीन पानी टंकी दुर्ग निगम में अमृत मिशन में भ्रष्टाचार किस चरम सीमा पर पहुंच चुकी थी, नागपुर की एजेंसी द्वारा दुर्ग मे नवनिर्मित स्तन की टंकी के बारे में कई बार खबरें भी प्रकाशित हो चुकी है, इस तरह अमृत मिशन योजना के तहत निर्माणाधीन पानी टंकी निर्माण को एजेंसियों द्वारा रिपेयरिंग किया जा रहा है,निर्माणाधीन पानी टंकी को देखने से ऐसा लगता है कि पहले से काफी कुछ सुधार नजर आ रही है अब देखना यह है कि अमृत मिशन योजना निर्माणाधीन पानी टंकी की आगे स्तिथि कैसी रहेगी!