कोरबा जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशल

घर में लगी एसी के अन्दर घुसा 4 फिट लम्बी सांप

कोरबा:  शहर के कोसाबाड़ी स्थित एक घर में एसी के अन्दर सांप घुस जाने से अफरा-तफरी  मच गई. जब घर के लोगों ने रूम में लगे एसी मे सांप को घुसा देखा तो, देखते ही  सब के होश उड़ गए, बिना किसी देरी के इस घटना की सूचना आर.सी.आर.एस संस्था को दी गई. जिसके बाद सांप का रेस्क्यू किया गया.

कोसाबाड़ी स्थित एक घर के एसी में सांप के घुसने से अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने एसी से एक 4 फिट लंबा धामन ( रैट स्नेक ) सांप को निकाला. इस सांप में किसी भी तरह का विष नहीं होता है. ये सांप अक्सर घरों में चूंहे खाने के लिए घूस जाते हैं. स्नैक कैचर अविनाश यादव के द्वारा सांप को सुरक्षा के साथ एसी से निकाल कर रेस्क्यू कर किया गया.

 

Related Articles

Back to top button