श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष को दी एक पत्रकार ने जान से मारने की धमकी, जिलाध्यक्ष ने थाने में दिए अपने आवेदन में जानकारी

कवर्धा। श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष अमिताभ नामदेव ने कवर्धा थाने में दिए अपने शिक़ायत पत्र में एक पत्रकार पर जान से मारने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज कलेक्टर ऑफिस में विधायक और मंत्री मोहम्मद अकबर ने समस्त दल के पत्रकारों की मीटिंग वार्ता की , जिसके बाद पत्रकारों को जमीन का आबंटन जिला प्रेस क्लब से जुड़ने में देने हेतु तथा सदस्यता के लिए अपना आवेदन जमा करने का निर्णय सभी पत्रकारों के सहमति से बनी। जिला प्रेस क्लब के तरफ से उपाध्यक्ष तथा श्रमजीवी पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष अभिताब नामदेव को अपना आवेदन देने नियुक्त किया गया था। जिसपर अपने साथियों के साथ चंद्रशेखर शर्मा प्रेस क्लब के बाहर पहुंचे जहा पर उनकी मुलाकात धनेश्वर नाथ योगी से हुई ,वही पर उनको देखकर उपाध्यक्ष अभिताब नामदेव को जान से मारने की धमकी देने लगे जबकि श्री नामदेव वहा पर उपस्थित ही नहीं थे । उनके आने पर उनको पूरी जानकारी पत्रकार आदिल खान पत्रकार के सामने श्री योगी ने दी और सावधान रहने की बात कही। तब तुरंत जिलाध्यक्ष श्री नामदेव ने श्री शर्मा को फोन करके कारण जानना चाहा ,जिसपर चंद्रशेखर ने संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं देते हुए मोबाइल को काट कर बंद कर दिए तब इन कारणों से परेशान होकर इनकी सूचना कवर्धा कोतवाली को देते हुए जांच एवं कार्यवाही की मांग की है




