छत्तीसगढ़ स्पेशलदन्तेवाड़ा जिला

नदी पार करते समय हुई दुर्घटना, मिली लाश…

दंतेवाड़ा:  लोहा गांव के दो युवक लाल नदी में बह गए. ग्रामीणों ने एक का शव नदी से निकाला, वहीं एक युवक की तलाश जारी है. युवक किरंदुल बाजार में रोजमर्रा का सामान लेने आए थे. गांव वापसी के दौरान  युवक नदी पार करते दुर्घटना के शिकार हो गए.

ग्रामीणों ने नक्सली डर के चलते थाने में सूचना नहीं दी है. यह घटना किरंदुल थाना क्षेत्र की है. लोहा गांव के युवक छन्नू मांडवी ने बताया कि  किरंदुलबाजार में रोजमर्रा का सामान लेकर लोग गांव के लिए निकले थे. नदी में पानी बहुत था तो एक बुजुर्ग को नदी के किनारे बैठा कर दोनों भाई शुकु कुंजाम और बुधराम कुंजाम नदी को पार कर दूसरी ओर समान ले जाकर छोड़ने गए, लेकिन वे दोनों नदी के तेज बहाव में बह गए. जैसे तैसे वह बुजुर्ग गांव पहुंचे और ग्रामीणों को सूचना दी. ग्रामीणों ने  दोनों को ढूंढा, जिसमें एक युवक का शव काफी दूर नदी के किनारे मिला. वहीं दूसरा अब तक लापता है.

Related Articles

Back to top button