छत्तीसगढ़ स्पेशल
बारिश में बिखरी हरियाली: बारिश के चलते, घाटियों के बीच से, बह रही बहुत ही खूबसूरत झरने, देखने को मिल रही है

ये तस्वीर पंडरिया- बजाग (मप्र) मुख्य मार्ग पर ग्राम पोलमी के पास की है। बारिश के चलते मैकल पर्वत श्रृंखला बहुत ही सुन्दर निखरी नजर आ रही है। हरी- भरी घाटियों के बीच पहाड़ों से गिरते झरने की खूबसूरती देखने को मिल रही है ।
इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक बहुत दूर -दूर से पहुंच रहे हैं। बरसात के बाद भांकुर, कांदावानी, बिरहुलडीह, तेलियापानी सहित अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में इस तरह के झरने दिखाई पड़ते हैं। चारों तरफ हरियाली फैली छाई हुई है।जो पर्यटको का मन लूभा रही है .



