एक युवक ने अपने ही बड़े भाई की ,सिल बट्टे से वारकर जान ले लिया

छत्तीसगढ़ : रायपुर जिले में एक युवक ने अपने ही बड़े भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। उसने अपने बड़े भाई को सिल बट्टे( पत्थर) से वारकर उसकी जान ले ली। मारने का कारण उसका, उससे आए दिन घर में झगड़ा करता था। इसी बात से युवक तंग आ गया था। इस मामले में पुलिस ने अब आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस को युवक के शरीर में कई जगह गहरे चोट के निशान मिले थे। ऐसे में पुलिस ने पहले ही उसकी हत्या की आशंका जताई थी। इसके बाद महावीर के परिजनों और आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की थी। पुलिस ने पूछताछ के लिए महावीर के छोटे भाई बालक बंजारे (24) को भी बुलाया था। बताया गया कि बालक को जैसे ही बुलाया गया, वो हड़बड़ाने लगा और पूछताछ में अपना बयान बार-बार बदलने लगा था। इसी के चलते पुलिस को उस पर शक हुआ। फिर पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की, तब उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पूछताछ में आरोपी बालक बंजारे (24) ने बताया कि उसका बड़ा भाई शराबी था। घर चलाने के लिए वो और उसका बड़ा भाई दोनों मजदूरी करते थे। मगर उसका बड़ा भाई शराब पीकर पैसे खर्चा कर देता था। रोज शराब पीकर घर आता था। अपने बच्चों और पत्नी से मारपीट करता था। घरवालों से रोज-रोज झगड़ा किया करता था। इसी बात से वह तंग आ गया था। इसके बाद उसने अपने बड़े भाई को मारने का प्लान बना लिया।
आरोपीं ने बताया की ,जब घर के लोग सो गए, उस वक्त महावीर घर के आंगन में था। उसी दौरान मैंने सिल बट्टे से महावीर के चेहरे, छाती और शरीर के कई हिस्सों में वार किया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके बाद शव को खेत में फेंक दिया था। उसने बताया कि खेत में फेंकने के बाद भी उसे लगा कि किसी को उस पर शक हो जाएगा। इसलिए उसने शव को वहां से वापस उठाया, फिर अपने घर के पैरावट में छिपा दिया। लेकिन यहां भी शव रखने के बाद बदबू आने लगी। जिसके बाद उसने अपने ही घर के सामने वाली रोड किनारे उसके शव को फेंक दिया था। आरोपी के इस खुलासे के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।