जिला मुख्यालय की मांग को लेकर, काला दिवस मनाने की तैयारी,
जिला मुख्यालय की मांग को लेकर अब जिला बनाओ संघर्ष समिति, काला दिवस मनाने की तैयारी कर रही है। यही नहीं आने, वाले विधानसभा चुनाव का भी बायकॉट करने की रणनीति बनाई जाएगी। जानकारी शहर के हल्दीबाड़ी स्थित होटल अलविना में आयोजित प्रेसवार्ता में संघर्ष समिति के सदस्यों ने दी।
प्रेस वार्ता में बताया गया कि शहर के हित में अस्तित्व को बचाने के लिए शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों द्वारा समय रहते सही कदम नहीं उठाने से उनका। संघर्ष समिति के सदस्यों ने बताया कि अस्थायी कार्यालय मनेंद्रगढ़ में शुरू करने की तैयारी की गई है और आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री के द्वारा इसका शुभारंभ भी किया जाएगा।
इससे देखते हुए संघर्ष समिति चिरमिरी द्वारा , चिरमिरी बंद का आवाहन किया गया।जिला मुख्यालय बनाओ संघर्ष समिति के द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता में जगन्नाथ पिल्ले, गोपी जयसवाल, रेशम त्रिपाठी, शेख इस्माइल, हमाम मिश्रा, शेख कलीम, ज्ञानचंद्र दुबे समेत पूरन गुप्ता व अन्य सदस्य शामिल रहे।