CG में बीजेपी की, आने वाली साल में फिर होगी वापसी, जेपी नड्डा का मन्त्र
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रायपुर दौरे पर, कार्यकर्ता सम्मेलन और रोड शो के बाद उन्होंने भाजपा कोर ग्रुप की बैठक ली है। बात-चीत में नड्डा ने प्रदेश के नेताओं को छत्तीसगढ़ में भाजपा की सत्ता वापस लाने की बात कही है। केंद्र सरकार और पिछली छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार के बेहतर कामों को जनता तक पहुंचाने के लिए कहा गया है।
इस बैठक में तय किया गया कि आने वाले साल में भाजपा अपनी सियासी आक्रमकता बढ़ाएगी, धरना प्रदर्शन, वॉल राइटिंग, सोशल मीडिया के अभियानों के जरिए भाजपा के पक्ष में माहौल बनाया जाएगा। नड्डा ने कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र के अधूरे वादे, इंस्फ्राट्रक्चर से जुड़े काम, शराबबंदी, भ्रष्टाचार जैसे मामलों पर फोकस करने को कहा है।
सुबह विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल खुद डी पुरंदेश्वरी को छोड़ने एयरपोर्ट गए। यहां से कार्यकर्ताओं ने उन्हें विदा किया। पुरंदेश्वरी साउथ के मशहूर एक्टर और पॉलिटिशियन NTR की बेटी हैं। फिल्म RRR में नजर आने वाले एक्टर जूनियर NTR की बुआ हैं। प्रतिपक्ष बदलकर भाजपा ने साबित किया है कि चुनावी एक्शन में नई टीम नए सिरे से काम करेगी।