निगम एक तरफ साफ सफाई करके पेड़ पौधे लगा रही है तो वहीं दूसरी तरफ शहर के बीच दुर्गंध युक्त वातावरण पैदाकर लोगों का जीना दुभर बना रही।

तहलका न्यूज दुर्ग// नगर निगम प्रशासन द्वारा लगातार सफाई अभियान चलाया जा रहा है साथ ही वृक्षारोपण किया जा रहा है, लेकिन साफ सफाई के बाद कचरे का निष्पादन करना एक बड़ी समस्या के रूप में काफी समय से चर्चा का विषय है परंतु दुर्ग नगर निगम प्रशासन ने हाल ही के दिनों में कुछ ऐसा काम कर दिया जो सीधे-सीधे निगम प्रशासन की कार्य प्रणाली पर कई तरह के प्रश्न चिन्ह खड़ी करता है पुलगांव स्थित भाव भूमि कॉलोनी के पास एकत्रित कचरा सेंटर डंपिंग यार्ड को अचानक साफ सुथरा कर दिया गया और भूमि में पेड़ पौधे लगाने का कार्य भाव भूमि द्वारा जोर-शोरों से किया जा रहा है वहीं स्वास्थ्य विभाग शहर के बीच सुराना कॉलेज के सामने वर्तमान समय में नया डंपिंग गार्डन बना दिया जो शहर की जनता को जहरीली गैस एवं बदबू से परेशान कर रहा है बड़ा सवाल यह है कि आखिर स्वास्थ्य विभाग को इतनी क्या जल्दी थी कि पुलगांव में गोटन के पास स्थित डंपिंग यार्ड को आनंद फानन में खाली कराया गया और शहर के बीच में आम जनता को बदबूदार वातावरण में धकेल दिया गया।