छत्तीसगढ़ स्पेशलबिलासपुर जिला

जमीन विवाद पर किये एक दुसरे के ऊपर हमला: छोटे ने बड़े भाई व उसके दो बेटों पर किया हंसिया से हमला

 जमीन विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई और उसके दो बेटो पर चाकू से कातिलाना हमला कर किया। घटना में घायल सभी पीड़ितों को सिम्स में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ धारा 307 के तहत कार्यवाही की गई है। दोनों का मकान मोहरा में अगल बगल ही है। दोनों की जमीन का मामला सालों से कोर्ट में लंबित है जिसकी गवाही की बात को लेकर आपस में बातचीत कर रहे थे।

मनहरण के बेटे सरजू और प्रदीप ने जब इस बात का विरोध किया तो गौरी शंकर गुस्साआया और उसने रात 9:30 बजे के करीब मनहरण साहू और उनके दोनों बेटों संदीप और सरोज को हंसिया और चाकू से मारकर लहूलुहान कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 मौके पर पहुंची और तत्काल पीड़ितों को सिम्स में भर्ती कराया गया।

सीपत थाने की पुलिस इस तरह के मामलों में कितनी गंभीर है उसे इस घटना से समझा जा सकता है।

Related Articles

Back to top button