अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरेंछत्तीसगढ़ स्पेशल

कबीरधाम जिले में डेंगू और मलेरिया का खतरा बढता जा रहा है:

कबीरधाम जिले में अगस्त माह में डेंगू और मलेरिया के मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग का  कहना है की केश पहले से कंट्रोल हो गए हैं।मलेरिया व डेंगू से बचने के लिए  मच्छरदानी का  वितरण किया जा रहा है। इस कार्य में नगर पालिका की मदद ली जा रही है।

 गांवों में अब तक 28727 मच्छरदानी बांटी जा चुकी है।बाकि  गांवों में जल्द ही मच्छरदानी वितरण पूरा करने की बात कही जा रही है।

कवर्धा शहर में मलेरिया व डेंगू से बचाव को लेकर नगर पालिका की मदद से स्वास्थ्य विभाग कवायद में जुटा हुआ है। संवेदनशील वार्डों में फॉलोअप कर स्वास्थ्य टीम लक्षण वाले लोगों का ब्लड सैंपल ले रही है। वहीं सुरक्षा के लिए घरों में लगे कूलर व आसपास गड्ढों में दवा छिड़काव किया जा रहा है।

सीएमएचओ का कहना है कि जिले में मलेरिया व डेंगू से बचाव के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। लोगों को सतर्क और जागरूकता किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाहर से यात्रा कर शहर या गांव लौटने पर बुखार से पीड़ित हों, तो मलेरिया व डेंगू की जांच कराने सलाह दी है। साथ ही ट्रैवल हिस्ट्री बताने कहा है।

Related Articles

Back to top button