ऐसा पहला मामला: भारतीय स्टेट बैंक,एसबीआई के सीडीएम में मिले नकली नोट

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) कवर्धा के सीडीएम (कैश डिपॉजिट मशीन) में जाली नोट पाया गया हैं। सोमवार को किसी खाताधारक ने कैश दूसरी जगह भिजवाने के लिए रुपए एसबीआई के सीडीएम मशीन में डाला था। इनमें से 500- 500 के 13 नोट यानी साढ़े 6 हजार रुपए नकली नोट पाए गए हैं।
बैंक अधिकारियों को दूसरे दिन मशीन खोलने पर जांच में इन नकली नोटों का पता चला। मामले की सूचना, बैंक के उच्चाधिकारियों को दी गई।और एफआईआर दर्ज कराई गई है। मामले में पुलिस ने जाली नोट डालने वाले अज्ञात खाताधारक की तलाश शुरू कर दी है। जिले में किसी भी बैंक के कैश डिपॉजिट मशीन (सीडीएम) में यह पहला मामला है।
जाली नाेट मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। नोट कहां से आए, संबंधित खाताधारक को ये नोट किससे मिले, इस सब बिंदुओं पर जांच शुरू हो चुकी है। आशंका है कि जाली नोट के सामने आने पर कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं।
बैंकिंग को आसान बनाने के उद्देश्य से एटीएम की तरह सीडीएम मशीन लगाए गए हैं। ताकि बैंक में कैश जमा करने और निकालने के लिए लाइन न लगना पड़े।
बताया गया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने बैंकों में ऐसे सीडीएम (कैश डिपॉजिट मशीन) लगवाए हैं, जिसमें नोट डिटेक्ट सिस्टम मौजूद है। यह सिस्टम सीडीएम में डाले गए नोटों के नकली होने पर उसे लौटाता नहीं है। बल्कि मशीन के अंदर ही अलग-अलग कर जमाकर्ता का रिकॉर्ड दर्ज कर लेती है