कबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरेंछत्तीसगढ़ स्पेशल

8 किलोमीटर तक सड़क गायब: लोगों को आने जाने में हो परेशानी,कभी भी हो सकता है हादसा|

पंडरिया :  ये तस्वीर कवर्धा मेन रोड से ग्राम कुम्ही तक पहुंचने वाले सड़क की है, जो पूरी तरह से खराब हो चुकी है। सड़क की हालत इतनी बत्तर हो चुकी है की वाहन का चलना तो दूर लोग पैदल भी नहीं जा पा रहे है, करीब 8 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे हैं।

इस मार्ग पर पड़ने वाले गांव मंझोली, कोयलारी कापा, मजनुकापा, कुम्ही के लोगों को ब्लाक मुख्यालय आने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  सड़क पर  कभी भी हादसा होने का खतरा है|   उक्त सड़क की मरम्मत के लिए ग्रामीणों ने कई बार आंदोलन किया, लेकिन हर बार आश्वासन ही मिला है।

Related Articles

Back to top button