कांजी हाउस में मवेशियों की हो रही बुरी हालत: चारा पानी की कोई व्यवस्था नहीं, BJP बोली-गोमाता की सेवा करने के बजाए तड़पा रहे
छत्तीसगढ़ में जगदलपुर के परपा नगर निगम के कांजी हाउस की बुरी हालत है। आवारा घूम रहे मवेशियों को पकड़कर रखा गया है, लेकिन उनके लिए दाना पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। सफाई के अभाव में पूरे कांजी हाउस में गंदगी फैली हुई है। यह मामला तब सामने आया जब भाजपा के कार्यकर्ता कांजी हाउस का जायजा लेने के लिए पहुंचे। कांजी हाउस की इस बदतर हालत को देख उन्होंने इसका जिम्मेदार नगर निगम को ठहराया।
दरसअल, बस्तर जिले के भाजपा नेता योगेंद्र पांडेय, रजनीश पाणिग्राही, नरसिंह राव, आलोक अवस्थी और सतीश बाजपेयी कांजी हाउस पहुंचे थे| निरीक्षण में पाया कि,अभी कांजी हाउस में 70 मवेशी हैं, जिनके लिए कोई व्यवस्था नहीं है। न खाने के लिए खाना न पीने के लिए पानी , यदि है तो वो भी गन्दा|
भाजपा नेताओं का कहना है कि, सड़क पर घूम रहे पशुओं की धरपकड़ करने वाले वाहन का उपयोग कांजी हाउस में सूखा पैरा लाने के लिए किया जा रहा है। जबकि कांजी हाउस के रखरखाव के लिए नगर निगम ने बकायदा टेंडर निकाला है। भाजपा नेताओं ने कहा कि, गोमाता की सेवा होनी चाहिए, लेकिन यहां कांग्रेस की नगर सरकार के कार्यकाल में उसके उलट कार्य हो रहे हैं।कांजी हाउस की ऐसी बुरी हालत के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर भाजपा अफसरों से मुलाकात करेगी। यदि फिर भी कार्रवाई नहीं होती है तो BJP के कार्यकर्ता कठोर कदम उठाएंगे।