कोरिया जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजांजगीर-चाम्पा जिला

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9 सितम्बर को मनेंद्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर जिले का उद्घाटन करेंगे

छत्तीसगढ़ में इस सप्ताह जिलों की संख्या 33 हो जाएगी।  2021 में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चार नये प्रशासनिक जिलों के गठन की घोषणा की  है | यह कोरिया और जांजगीर-चांपा जिले से अलग होकर बन रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9 सितम्बर को मनेंद्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर जिले का उद्घाटन करने वाले हैं। यह कोरिया से अलग होगा। वहीं 10 सितम्बर को जांजगीर-चांपा से अलग होकर बने सक्ती । 11 सितम्बर से पितृ पक्ष शुरू हो रहा है। पिछले सप्ताह तीन नए जिलों का उद्घाटन हुआ था|

छत्तीसगढ़ नवम्बर 2000 में मध्य प्रदेश से अलग होकर नया राज्य बना। उस समय यहां 16 जिले थे। 2007 में तत्कालीन भाजपा सरकार ने बस्तर संभाग में दो नए जिले नारायणपुर और बीजापुर का गठन किया। उन जिलों में सुकमा, कोण्डागांव, बालोद, बेमेतरा, बलौदा बाजार-भाटापारा, गरियाबंद, मुंगेली, सूरजपुर और बलरामपुर-रामानुजगंज शामिल थे। कांग्रेस सरकार ने 2020 में बिलासपुर जिले को विभाजित कर गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के नाम से नया जिला बना दिया। यह प्रदेश का 28वां जिला बना।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले सप्ताह तीन जिलों मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और खैरागढ़-छुई खदान-गंडई का उद्घाटन कर दिया। अब शेष बचे दो जिलों का औपचारिक उद्घाटन किया जाना है। पहले यह उद्घाटन 10 और 11 सितम्बर को प्रस्तावित था। 11 सितम्बर से पितृ पक्ष शुरू हो रहा है।

नये जिले मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर को कोरिया जिले से अलग कर बनाया गया है। खुद कोरिया जिला 1998 में ही सरगुजा जिले से अलग कर बनाया गया था। पूर्व में कोरिया की बैकुण्ठपुर और सोनहत तहसील। पश्चिम में जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और मध्य प्रदेश का अनूपपुर और शहडोल जिला आएगा। इस जिले की अनुमानित जनसंख्या चार लाख 11 हजार 515 बताई जा रही है। इसमें उपखंड मनेन्द्रगढ़, तहसील मनेन्द्रगढ़ एवं केल्हारी तथा उपखंड भरतपुर, तहसील भरतपुर तथा उपखंड खड़गंवा-चिरमिरी, तहसील खड़गंवा को शामिल किया गया है।

नए जिले में उपखंड सक्ती की तहसील सक्ती, मालखरौदा, जैजैपुर और उपखंड डभरा की तहसील डभरा सहित कुल 5 तहसीलें शामिल होंगी। इसके उत्तर में कोरबा जिले की करतला तहसील, दक्षिण में सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का सारंगढ़, पूर्व में रायगढ़ जिले का खरसिया और पश्चिम में जांजगीर-चांपा जिले के सारागांव, बम्हनीडीह तहसील आएगी।011 जनगणना के अनुसार जिले की आबादी 6 लाख 47 हजार254 है।

Related Articles

Back to top button