2 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ आएंगे अक्षय कुमार :बॉलीवुड के बड़े प्रोजेक्ट की शूटिंग होगी रायगढ़ में,
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार छत्तीसगढ़ आने वाले हैं। इस फिल्म में लीड एक्टर अक्षय कुमार हैं। एक्ट्रेस राधिका मदान अक्षय के अपोजिट हैं। इस फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ में होगी। प्रदेश में लगातार कुछ बॉलीवुड प्रोजेक्ट शूट हुए हैं। ये फिल्म अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट साबित होगी।
शूटिंग के लिए 2 अक्टूबर को अक्षय कुमार रायगढ़ जाएंगे। इस फिल्म के लिए लोकेशंस रायगढ़ में ही तय की जा रही हैं। छत्तीसगढ़ सरकार में फिल्म पॉलिसी के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आइडिएशन के साथ तैयार की गई फिल्म पॉलिसी से बॉलीवुड और दूसरी भाषाओं की फिल्मों की शूटिंग छत्तीसगढ़ में शुरू हो रही है।अपकमिंग मूवी के लिए लोकेशन देखने 9-10 सितंबर को डायरेक्टर सुधा कोंगारा अपनी टीम के साथ रायगढ़ आएंगी।
रायगढ़ और कोरबा के कोयला खदान क्षेत्रों में अक्षय कुमार और परिणित चोपड़ा अभिनीत फिल्म कैप्सूल गिल की भी शूटिंग की तैयारी की गई थी। टीनू देसाई के निर्देशन में बनने वाली यह फिल्म पश्चिम बंगाल के रानीगंज में हुए खदान हादसे में इंजीनियर जसवंत गिल द्वारा किए गए रेस्क्यू ऑपरेशन पर आधारित है। इसी साल मई 2022 में टीम यहां आई थी। डायरेक्शन टीम ने लोकेशन देखी लेकिन शूटिंग अब तक शुरू नहीं हुई है। कैप्सूल गिल की शूटिंग के लिए रायगढ़ और कोरबा की खदानों का जायजा लिया गया था।