छत्तीसगढ़ स्पेशलदन्तेवाड़ा जिला

जादू-टोने के शक में गांव के कुछ लोगो ने किया पति-पत्नी की हत्या,

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में जादू-टोना के शक में 4 लोगों ने मिलकर पति-पत्नी की हत्या कर दी । बताया जा रहा है कि, सभी आरोपी पहले दंपती के घर में घुसे और उनकी पिटाई की। फिर गला घोंटकर मार दिया। हत्या के बाद सभी मौके  पर फरार हो गए , पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एक ही परिवार के 3 लोग शामिल थे । मामला जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, जबेली गांव के स्कूल पारा में रहने वाले भीमा करटामी (45) और इसकी पत्नी नंदे करटामी (40) की हत्या हुई है। गांव के कुछ ग्रामीणों को शक था कि, पति-पत्नी जादू टोना करते थे। इसी शक की वजह से एक दिन पहले गांव के ही 4 ग्रामीण मिलकर रात में दंपती के घर घुस  कर जादू-टोना करते हो कहकर पहले पति की पिटाई की,फिर पत्नी को भी जमकर पीटा। मार-मारकर अधमरा कर दिया। जिसके बाद आरोपियों ने पति-पत्नी का गला घोंट कर मार दिया।इसके बाद सभी मौके से भाग निकले।

वारदात के कुछ देर बाद पास के घर में रहने वाले ग्रामीण घर पहुंचे तो देखा कि दोनों जमीन पर मृत अवस्था में पड़े हैं। इसकी सूचना गांव के अन्य ग्रामीणों को और पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जब छानबीन करनी शुरू की तो पता चला कि, गांव के एक परिवार के साथ कुछ दिन पहले इनका विवाद हुआ था।

पुलिस ने शक के आधार पर उसी परिवार के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिन्होंने हत्या का राज खोल दिया। । जिन्हें न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button