छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुर जिलाजांजगीर-चाम्पा जिलामहासमुन्द जिला

प्रदेश में कीमती खनिज की पुष्टि: महासमुंद, जांजगीर और जशपुर में हीरा, 3 जिलों में सोना

सर्वे में छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगह हीरा, सोना, लीथियम और टिन समेत धातुओं के बड़े भंडार मिलने की पुष्टि हुई है। कीमती तथा उपयोगी खनिज के अलग-अलग जिलों में चिन्हित किए गए हैं।

इनमें से 53 ब्लॉक में चालू वित्तीय  खनन के टेंडर या तो जारी कर दिए गए, या फिर होने वाले हैं। इनमें से ब्लाॅक के लिए नोटिस इंवाइटिंग टेंडर भी जारी कर दिए गए। छत्तीसगढ़ के खनिज विभाग ने राज्य में खनिज की उपलब्धता और सरकार की नीतियों पर वर्कशॉप की थी। इसमें देशभर के निवेशक, विशेषज्ञ और वैज्ञानिक शामिल हुए।

वर्कशाॅप के दौरान भास्कर ने सरकार के प्रतिनिधियों, विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों से डेटा हासिल किए, जिसकी सरकारी तौर पर पुष्टि की गई। इस पड़ताल के मुताबिक छत्तीसगढ़ में हीरे के पुराने चिन्हित क्षेत्र गरियाबंद के अलावा महासमुंद, जशपुर और जांजगीर-चांपा में अलग-अलग जगह हीरे की मौजूदगी प्रमाणित हुई है।

इसी तरह, सोने के बड़े-छोटे भंडारों का महासमुंद और जशपुर के अलावा कांकेर में भी पता चला है। सुकमा में लीथियम के भंडार की पुष्टि ने सरकारी तौर पर नई उम्मीद जगाई है, क्योंकि लीथियम का इस्तेमाल अभी मोबाइल तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बैटरियों में हो रहा है।

Related Articles

Back to top button