छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला

अच्छी बारिश का असर: पिछले साल के मुकाबले इस साल डैम व बांध में 26 फीसदी ज्यादा पानी

 प्रदेश में लगातार अच्छी बारिश का ही असर है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल बांधों में 26 फीसदी ज्यादा पानी है। इस साल सभी  बांधों में 89.4 प्रतिशत पानी है, जबकि पिछले साल इस अवधि में इनमें केवल 63.3 प्रतिशत पानी था। इनमें से 11 बांध तो ऐसे हैं, जो पिछले साल आधे भी नहीं भरे थे।

पानी की कमी से सुख गए थे बांध

जुलाई माह में प्रदेश के 25 बांध पानी की कमी से जूझ रहे थे। इन बांधों में 35 फीसदी से भी कम पानी था। कुछ बांध तो पूरी तरह सूखे हुए थे, इनमें निस्तारी के लिए भी पानी नहीं था। लेकिन दो माह में हुई बारिश ने इन बांधों को भी लबालब कर दिया है। दुधावा, तांदुला, मुरुमसिल्ली, खरखरा, साेंढुर, परलकोट, केदारनाला, कोडार, केलो, अरपा भैंसाझार, केशवा, मोगरा, धारा आदि ऐसे ही बांध हैं। इनमें पानी एक फीसदी से लेकर 34.08 फीसदी था, लेकिन आज इनमें 80 से 100 फीसदी पानी है

Related Articles

Back to top button