पानी टंकी में रिसाव को सुधारने गए पंप ऑपरेटर की हुई मौत, जानिए पूरी खबर

तहलका न्यूज दुर्ग// पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के हथखोज के इंजीनियरिंग पार्क स्थित पानी टंकी से पानी का रिसाव को सुधार करने गए कर्मचारी की डूबने से मौत हो गई। कर्मचारी के डूबने की सूचना एसडीआरएफ टीम को दी गई, जिसके बाद टीम ने मौके पर आकर मशक्कत के बाद शव को पानी की टंकी से बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक भिलाई हथखोज के उद्योगों में पानी सप्लाई के लिए बनाए गए छग राज्य औद्योगिक विकास निगम की पानी टंकी में कुछ दिनों से पानी का रिसाव हो रहा था, जिसे सुधारने के लिए गुरुवार सुबह तीन बजे से कर्मचारी काम कर रहे थे। टंकी के अंदर पानी भरा हुआ था। इस दौरान एक कर्मचारी दुर्गेश ठाकुर 40 वर्ष पिता सुरेंद्र सिंह निवासी ग्राम बांधा, पंडरिया जिला कबीरधाम पानी की पाइपलाइन चेक करने के लिए अंदर घुसा, लेकिन पानी के प्रेशर ने उसे नीचे खींच लिया।
कर्मचारी पानी की मेन पाइपलाइन में फंस गया। जिससे उसकी मौत हो गयी। अन्य कर्मचारियों ने काफी देर इंतजार किया, लेकिन जब पानी टंकी के अंदर घुसा कर्मचारी बाहर नहीं आया तो सभी ऊपर गए। कर्मचारियों ने देखा कि शख्स पानी की मेन पाइपलाइन में फंसा है। इसके बाद कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को सूचित किया। एसडीआरएफ के प्रमुख नागेंद्र सिंह ने बताया कि एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर रस्सी की मदद से शव को बाहर निकाला। इस कार्रवाई में नागेंद्र सिंह, राजेश नेताम, अशोक साहू, चंद्र प्रकाश, विनय कुंजेश, भानु प्रताप, ओमकार , थानेश्वर, आशीष, हबीब खान की उल्लेखनीय भूमिका रही।