अन्य ख़बरेंदुर्ग जिला

चाँदनी चौक का राजा गंजपारा दुर्ग, समिति द्वारा दुर्ग में 6 सितंबर को आ रही है, प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर (जबलपुर)

तहलका न्यूज दुर्ग 2022 // छत्तीसगढ़ की धार्मिक नगरी दुर्ग में दिनाँक 6 सितंबर को प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर (जबलपुर) अपनी प्रस्तुति देने दुर्गाधाम पुरानी गंजमण्डी, गंजपारा, दुर्ग में आ रही है. श्री नवयुवक मित्र मंडल गणेशोत्सव समिति, चाँदनी चौक, गंजपारा दुर्ग द्वारा प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री गणेश पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया जा रहा है, जिसमें श्री गणेश जी की 12 फिट की विशाल मूर्ति स्थापित की गयी है, जो कि छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध मूर्तिकार राधेश्याम चक्रधारी थनौद द्वारा बनाई गई है, मूर्ति में जावेद,अजीत द्वारा थानौद के कलाकारों द्वारा नग की नक्काशी की गयी है, साथ ही साथ विशाल पंडाल (राकेश) चक्रधारी टेंट हॉउस दुर्ग, आकर्षित लाइट श्रीराम लाइट दुर्ग द्वारा की गई है, कलकत्ता के मशहूर कलाकारों द्वारा फूलों की विशेष साज-सज्जा की गई है, समिति द्वारा दिनाँक 6 सितंबर दिन- मंगलवार को प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर जबलपुर द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जावेगी, कार्यक्रम रात्रि 8 बजे से दुर्गाधाम, पुरानी गंजमण्डी, गंजपारा, दुर्ग में आयोजित है,
श्री नवयुवक मित्र मंडल गणेशोत्सव समिति द्वारा दिनाँक 7 सितंबर, दिन- बुधवार श्री गणेश जी के विशेष दिन के अवसर पर श्री गणेश जी की महाआरती एवं विशेष पूजा
अर्चना का आयोजन आचार्य विक्रांत दूबे द्वारा किया जायेगा, जिसमें 108 पूजा थाल से आम नागरिकों के द्वारा श्री गणेश जी की महाआरती की जावेगी, इसके साथ साथ श्री गणेश जी का अभिषेक, पूजन, किया जावेगा समिति द्वारा दिनाँक 9 सितंबर दिन- शुक्रवार को हवन, पूजन, पूर्णाहुति के साथ
साथ महाभण्डार का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी धर्म प्रेमियों के भंडारण प्रसादी की व्यवस्था की जा रही है,
दिनाँक 10 सितंबर दिन- शनिवार को श्री गणेश जी की भव्य शोभायात्रा निकाली जावेगी जोकि पूरे दुर्ग में आकर्षण का केंद्र रहेगी, शोभायात्रा में बाजा गाजा के साथ पावर जोन
छत्तीसगढ़ का सबसे प्रसिद्ध पॉवर जोन डीजे राजनांदगांव को आमंत्रित किया गया है, इसके साथ साथ विशेष आकर्षित कार्यक्रम श्री नवयुवक मित्र मंडल गणेशोत्सव समिति द्वारा 2022 में आतिशबाजी के साथ साथ घोड़ा, बग्गी भी शोभायात्रा में रहेंगे।

Related Articles

Back to top button