कांकेर जिला (उत्तर बस्तर)छत्तीसगढ़ स्पेशलधमतरी जिलाबालोद जिला

गंगरेल बांध को 10 वर्षीय लीज पर देने की मांग को लेकर धरने पर बैठे मछुआरे: मांग पूरी नहीं होने पर करेंगे चक्काजाम

मछुआरो की मांग: 

राजाराव पठार मेें  गंगरेल बांध प्रभावित को पहले की तरह गंगरेल जलाशय को 10 वर्षीय लीज पर देने की मांग को लेकर कांकेर, धमतरी व बालोद जिले की आदिवासी मछुआरा समिति ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। धमतरी जिले के तांसी अध्यक्ष बालमुकुंद नेताम ने कहा कि सरकार मछुआरा समिति को तेंदूपत्ता संग्राहक की तरह बोनस देने का लालच दे रही है। गांवों के किसानों की जमीन गंगरेल बांध में डूब गया। बांध में बड़ा पेड़ है। जिसके कारण मछली मारने में भी तकलीफ हो रही है।

तुमाबुजूर्ग के सुरेश सलाम, पटौद से डोमारसिंह ध्रुव ने कहा कि सरकार ने पांच जलाशयों को ठेके में दे दिया है।धमतरी एडीएम ने समिति के अध्यक्ष, सचिव व सदस्यों से चर्चा की, लेकिन बात नहीं बनी। इस दौरान गुरूर एसडीएम रश्मि वर्मा, धमतरी मत्स्य विभाग के अधिकारी, गुरुर टीआई भानुप्रताप साव, पुरुर टीआई अरुण साहू उपस्थित थे।

 मछुआरो ने चक्काजाम करने की चेतावनी दी है ,उरपोड़ी अध्यक्ष बृजलाल सेवता, देवीनवागांव अध्यक्ष गंगाराम निषाद, धमतरी से मुन्नाराम, मुस्केरा कृष्णाराम कुरैटी ने कहा किगांवों की समितियों को गंगरेल जलाशय को देने की मांग कर रहे हैं।अगर मांग पूरी नहीं होती है तो राजाराव पठार के पास चक्काजाम करेंगे।

Related Articles

Back to top button