गंदगी फैलाने वालों पर दोगुना जुर्माना: साफ-सफाई देखने खुद निकले कलेक्टर,कई जगह कार्रवाई के निर्देश दिए

दुर्ग : कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा शहर की साफ सफाई को लेकर बहोत गंभीर हैं। हर दिन अलग-अलग क्षेत्र का दौरा करने निकल रहे हैं। इस दौरान जो भी दुकान संचालक गंदगी फैलाते हुए मिलता है ,उस पर दोगुना जुर्माना लगाने का निर्लदेश दिया है |
कलेक्टर मीणा ने टाउनशिप क्षेत्र के सिविक सेंटर मार्केट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां के स्मार्ट शौचालय को देखा। इसके बाद वहां के केयर-टेकर को सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिए गए।
कलेक्टर के निर्देश पर ज़ोन आयुक्त ने अधिक गंदगी फैलाने वाले दुकान संचालकों के खिलाफ दोगुना जुर्माना लगाया गया। इस दौरान कलेक्टर ने बीएसपी प्रबंधन के अधिकारियों को नियमित सफाई कराने, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था ठीक करने सहित सिविक सेंटर को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ नगर निगम भिलाई के आयुक्त लोकेश चंद्राकर, अपर आयुक्त एके द्विवेदी, ज़ोन आयुक्त एनआर रत्नेश सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान गंदगी देखकर कलेक्टर काफी गुस्से में दिखे। उन्होंने जोन आयुक्त को कहा कि गंदगी फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इसी दौरान उनकी नजर सिविक सेंटर स्थित शराब दुकान के पास गई। इस पर नाराजगी जताते हुए कलेक्टर ने शराब दुकान संचालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सिविक सेंटर से पहले कैलाश नगर एरिया का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कालीबाड़ी चौक से एकता चौक तक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कुछ दिन पहले निगम ने यहां अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई की थी। इसके बाद फिर से लोगों ने वहां अतिक्रमण करना शुरू कर दिया है। इस पर कलेक्टर ने फिर से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। यहां भी गंदगी फैलाने वाले कई दुकान संचालकों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई।



