छत्तीसगढ़ स्पेशल

कामधेनु विश्वविद्यालय में ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा:

  वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय में पेमेंट गेटवे सॉफ्टवेयर लांच कर दिया गया है। कामधेनु विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. कर्नल एनपी दक्षिणकर ने बताया कि विश्वविद्यालय पेमेंट गेटवे सॉफ्टवेयर लांच कर दिया गया है। कुलपति डॉ. दक्षिणकर ने पेमेंट गेटवे पोर्टल को तैयार करने में सहयोग करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी। इसके बाद से अब यहां के विद्यार्थी अपना प्रवेश शुक्ल या रजिस्ट्रेशन फीस पेमेंट गेटवे के जरिए सीधे ऑनलाइन जमा कर पाएंगे।

 कुलपति डॉ. दक्षिणकर ने पेमेंट गेटवे पोर्टल को तैयार करने में सहयोग करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में पेमेंट गेटवे शुरू होने से यहां के विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को विशेष सुविधा मिलेगी। सॉफ्टवेयर की सहायता से विश्वविद्यालय के अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालय एवं पॉलिटेक्निक में प्रवेश हेतु विद्यार्थी संपूर्ण पारदर्शिता के साथ ऑनलाइन पद्धति से रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे और अपना प्रवेश शुल्क जमा कर सकेंगे।

Related Articles

Back to top button