अन्य ख़बरेंअपना जिलाकोरबा जिलाछत्तीसगढ़

पटवारी बैठे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर! 32 सूत्रीय मांगों को लेकर की कर रहे आंदोलन

तहलका न्यूज कोरबा// पूरे छत्तीसगढ़ में पटवारी हड़ताल (Patwari Strike) पर बैठ गए है, करीब 5000 से अधिक पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल (Indefinite Strike) पर चले गए। ऑनलाइन एप भुइयां (Bhuiyan App) में गड़बड़ी, संसाधनों की कमी समेत 32 सूत्रीय मांगों (32 point demands) को लेकर पटवारी आंदोलन कर रहे हैं। प्रदेश के पटवारियों का कहना है कि सरकारी ऑफिस में ऑनलाइन कामों के लिए कंप्यूटर, इंटरनेट, प्रिंटर जैसी चीजों की सुविधा ही नहीं है, इनका आरोप है कि ऑनलाइन कार्य के लिए शासन द्वारा किसी भी तरीके की कोई सुविधा नहीं दी जाती है। इसके अलावा, आवश्यक संसाधन और नेट भत्ता भी नहीं दिया जाता है, ऑनलाइन नक्शा बटांकन में संशोधन सीधे पटवारी की आईडी से होनी चाहिए, जो अभी नहीं होती है। जिला स्तर पर सहायक प्रोगामरों की पदस्थापना की जानी चाहिए, साथ ही, भूमि खरीद-बेच में रजिस्ट्री के साथ ही भुइंया पोर्टल पर भी इसे अपडेट किया जाना चाहिए। किसान की कर्ज लेने बैंक में काट लेने के बाद भी भुइंया पोर्टल में बंधक नहीं हटाया जाता है, उसे स्वतः हटाने का प्रावधान होना चाहिए आदि।

Related Articles

Back to top button