छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला

सिंहदेव के बयान के बाद पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह ने कहा…..

रायपुर. पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के बयान की आड़ में सरकार को घेरने की कोशिश की है. डॉक्टर रमन सिंह ने कहा है कि सरकार के पास ना वेतन देने के पैसे हैं और ना ही  वादे पूरे करने के लिए पैसा है

दरअसल स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव का कर्मचारियों के एक डेलिगेशन से मुलाक़ात की तस्वीरे मिडिया  पर वायरल हो रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने भी इस तस्कोवीर को  ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला . एस सिंहदेव ने कहा कि- सरकार की पाँच छह हज़ार करोड़ देने की औक़ात ही नहीं है.
सिंहदेव ने आगे कहा कि- मैं घुमाने फिराने की बात नहीं कर रहा हूँ. यहाँ नरवा, गरवा, घुरवा, गोबर सब ज़्यादा हो गया है. किसान को प्राथमिकता समझा गया है. नियमितिकरण भी करना है. इसमें भी खर्च आएगा. दूसरे काम भी तो करने हैं.

टीएस सिंहदेव के मुताबिक कर्मचारियों की मांगों को वे भी समझ रहे है. 40 हजार करोड़ दे चुके है, लेकिन और 5-6 हजार करोड़ देने की औकात नहीं है. इसके बाद वे कर्मचारियों से ये भी कहते है कि ये घुमाने-फिराने वाली बात नहीं है. सिर्फ सच्चाई है. वे कर्मचारियों को सरकार के खर्चों के बारे और सरकार को और करने वाले कामों के बारे में भी बता रहे है. वे इसमें कर्मचारियों के नियमितिकरण की भी बात कह रहे है.

Related Articles

Back to top button