कबीरधाम की बड़ी ख़बर : अपहरण और फिरौती केस में गिरफ्तार बैगा समाज प्रदेशाध्यक्ष कामू बैगा और साथी
कवर्धा। कबीरधाम की बड़ी ख़बर सामने आई है छत्तीसगढ़ राज्य में अपराध और लूट पाट लगातार बढ़ रही है एक बड़ी घटना सामने आई है आदिवासी समाज का नाम बदनाम कर रहे समाज के प्रमुख ,आदिवासीयों का एक अलग पहचान मिली है। आदिवासी संस्कृति की वजह से छत्तीसगढ़ को पूरे देश में जाना जाता है। इन्हें पिछड़ा महसूस ना हो इसके लिए सरकार ने कई कदम उठाए पर इनमें से एक ऐसा नेता भी है, जो अपनी इस परंपरा को मिट्टी में मिलाने का कार्य कर रहे है,जिसका खुलासा आज हुआ है ।
विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समाज के प्रदेश अध्यक्ष कामू बैगा व कथित पत्रकार साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही, तड़के सुबह घरों में छापेमारी के बाद इन सभी की गिरफ्तारी की गई है।
समाज को कलंकित कर रहे कुछ लालची लोग – बैगा समाज का प्रदेश अध्यक्ष अपने आदिवासी क्षेत्र के हित में काम करने की बजाय अब फिरौती और लोगों धमकाने का काम करने लगा है वसूली, लोगों को डरा धमका कर पैसा वसूल करना ना इसका पेशा बन चुका है। इसका साथ जिले के कुछ कथित पत्रकार दे रहें हैं।
मामला का ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह प्रार्थी बिसन साहू को धमका रहा है। वही, ऑडियो में प्रार्थी को कामू बैगा गंदी गंदी गालियां भी दे रहा है। एक लाख मांगा था, तुम 40 हजार ला रहे हो। अब गाड़ी खुद छुड़ा लेना, बेटे को बचा लेना और अपनी पत्नी की नौकरी भी बचा लेना। इसके साथ ही वह गाली गलौज भी कर रहा है
अपरहण और फिरौती की मांग – प्रार्थी ने बताया कि कामू बैगा और उसके कथित साथी क्षेत्र में घूम घूमकर लोगों को डराना धमकाना और अवैध तरीके से रुपए मांगने का काम करते है। एक दिन ऐसा आया कि बड़ी कमाई के लालच में आकर कामू बैगा सहित कथित पत्रकारों ने अपहरण सहित फिरौती की वारदात का अंजाम दे डाला और प्रार्थी को डराने धमकाने लगे।
सिटी कोतवाली कवर्धा में शिकायत दर्ज – प्रार्थी ने पहले तो कामू बैगा को समझाने की कोशिश की। जब वह नहीं माना तो, जिस थाने की धमकी कामू प्रार्थी को दे रहा था। उसी की मदद लेने के लिए प्रार्थी कोतवाली पहुंचा। पुलिस को अपनी आपबीती बताई। वही, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी ने उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी देकर मामले में जांच शुरू की और कामू बैगा के खिलाफ तथ्य निकाल कर उसे और उसके कथित पत्रकार साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।
एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया – मामले की जानकारी देते हुए कबीरधाम एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि प्रार्थी ने कोतवाली थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई। वही मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ गंभीर धारा 364 (a), 365, 342, 384, 394, 34 IPC के तहत मामला दर्ज किया और तड़के सुबह 04 बजे कामू बैगा प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी बैगा समाज, रौशन बघेल, सिद्धू साहू उर्फ रिदु व नीरज शर्मा को गिरफ्तार किया।