छत्तीसगढ़ स्पेशल

हाथियों की आतंक: जिले में हाथियों का उत्पात लगातार बढता ही जा रहा है| जिससे परेशान ग्रामीणों ने अपनी जान जोखिम में डालकर हाथियों को भगा रहे हैं.

जशपुर:  छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में इन दिनों हाथियों का आतंक  बढता ही जा रहा है. गजराजों का झुंड कटघोरा और पसान क्षेत्र में तबाही मचाकर रखा है. इलाके में लोग रात को जागने को मजबूर हैं. हाथियों की आतंक से क्षेत्र में खौफ का माहौल बन गया है|

पसान रेंज में हाथियों के उत्पात से ग्रामीण  परेशां है. कल शाम तीन हाथी मुख्यमार्ग को जाम कर दिए, जिसकी वजह से दो घंटे पेंड्रा कोरबा मार्ग जाम रहा. कर्मचारियों के हड़ताल से हाथियों को क्षेत्र से भगाने में ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. करीब दो घंटे बाद जाम खुला. तब आना जाना शुरू हुआ

दरअसल, इस समय पसान क्षेत्र हाथी के आतंक से डरा हुआ है. ग्रामीण अपनी फसल और घरों को बचाने के लिए रात में जग रहे हैं. हाथियों को भगाने के लिए आस पास के सरपंच खुद मोर्चा संभाले हुए हैं. ग्राम सरपंच अपने दल बल के साथ हाथियों को भगाने का प्रयास कर रहे हैं. साथ ही ग्रामीणों की मदद कर रहें हैं.

बता दें इस समय छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के तत्वधान में अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, जिनमें वनकर्मी भी हड़ताल में बैठे हुए हैं, जिसकी वजह से हाथियों का उत्पात लगातार क्षेत्र में जा

वहीं जशपुर में भी हाथियों का आतंक नहीं थम रहा है. हाथियों के दल ने तीन घरों को क्षतिग्रस्त किया. घर में रखे अनाज चट कर गए. तपकरा वनपरिक्षेत्र के बारो, शर्करा और करियामुड़ा गांव में 40 हाथियों का दल मौजूद है.

ग्रामीणों को जानमाल की रक्षा और फसलों को बचाने रतजगा करना पड़ रहा है. वन अधिकारी कर्मचारी हड़ताल हैं, ग्रामीण जान जोखिम में डालकर हाथी भगा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button