छत्तीसगढ़ स्पेशलजबलपुररायपुर जिला

शराब की तस्करी: ट्रेन से शराब की तस्करी करते3आरोपी गिरफ्तार, रेलवे पुलिस ने जब्त की महंगी शराब

रायपुर. रेलवे पुलिस ने ट्रेन से  शराब लाने वाले एवं मंगाने वाले को पकड़ा किया है. छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से तीन आरोपियों को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है ,जब्त शराब की कीमत डेढ लाख रुपए बताई जा रही है. ये आरोपी शराब को  गुडगांव हरियाणा से लेकर आए थे.

पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग भी सामिल है. वहीं एक आरोपी अमित कोरी पिता रामनाथ कोरी निवासी ग्राम मड़ई जबलपुर और विजय गोदवानी पिता स्व. अशोक कुमार गोंदवानी निवासी अमन नगर , जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया है ,शासकीय रेल पुलिस रायपुर छत्तीसगढ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मिलना कुरे के निर्देश पर ट्रेन में अवैध रुप से नशीला पदार्थ परिवहन की रोकथाम के लिए रेलवे पुलिस अभियान चला रही है. चेकिंग के दौरान 25 अगस्त को ट्रेन में रिजर्वेशन कराकर गुडगांव हरियाणा से अवैध रुप से लेकर आए महंगी अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को पकड़ा गया

उसने पूछताछ पर अपने साथी अमित कोरी निवासी जबलपुर के साथ हरियाणा गुडगांव से शराब लेकर आना बताया तथा अमित कोरी को भाग जाना बताया. फरार साथी अमित कोरी को शुक्रवार को रेलवे स्टेशन रायपुर के पास मिलने पर पकड़ा गया. पूछताछ में उसने विजय गोदवानी निवासी रायपुर द्वारा गुडगांव हरियाणा से शराब लाने का आर्डर देने पर जबलपुर से गुडगांव हरियाणा जाकर महंगी अंग्रेजी शराब लेकर अपचारी बालक के साथ रायपुर आना बताया. रेलवे पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

 

Related Articles

Back to top button