छत्तीसगढ़ स्पेशलबालोद जिला

प्रतिभा को सलाम: पूरी हुई नरगिस की ख्वाहिश, सातवीं कक्षा में पढ़ रही नरगिस की आखिरकार ख्वाहिश पूरी हुई|

ग्राम घुमका में रहने वाली नरगिस के पिता पेशे से किसान फिरोज खान हैं. स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ रही नरगिस को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं की परीक्षा देने की इजाजत दे दी है. इस बात की खबर मिलने के बाद नरगिस के परिवार में खुशी की लहर छा गई है.

बेटी की प्रतिभा को देखते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा था. पिता के आवेदन पर जिला प्रशासन ने चंद महीनों में कवायद पूरी कर दी. आइक्यू लेवल टेस्ट रिपोर्ट के बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से परीक्षा की विशेष अनुमति दी गई है

बता दें कि पीएससी टॉपर बनने की लक्ष्य लेकर चल रही नरसिग पढ़ाई के लिए अपने गांव से रोजाना लगभग 10 किमी की दूरी तय कर बालोद आती है. नरगिस बिना किसी कोचिंग के यूट्यूब व सोशल मीडिया की माध्यम से पढ़ाईकर KG वन से कक्षा पांचवी तक की परीक्षा में A+, A++ परिणाम लेकर आ चुकी है. उसकी प्रतिभा के न केवल शिक्षक बल्कि जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर भी कायल हैं, यही वजह है कि आवेदन पर उन्होंने तत्काल कार्रवाई की, जिसका परिणाम अब सामने आ चुका है.

Related Articles

Back to top button