छत्तीसगढ़ स्पेशलजगदलपुर

तेज रफ्तार ट्रक दुकान में जा घुसा,बड़ा हादसा टला

कोंडागांव. जगदलपुर से गिट्टी भरकर जा रही ट्रक जामकोट पारा के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी दुकान में जा घुसा. जिसमें सनी देवांगन नाम के व्यक्ति के पैर में चोट लगी है. घायल को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया. ट्रक की स्पीट इतनी  ज्यादा  थी की बाहर खड़ी कई बाइकों को भी चपेट में ले लिया. ट्रक चालक का नाम परवीन नाग बताया जा रहा है.

प्रत्यक्षदर्शी राजेश ने बताया कि हम अपना काम कर रहे थे. हमने देखा कि ट्रक तीन चार दुकानों को रौंदते हुए बीजली के खंबे से जा टकरा गई. जिससे आसपास के इलाके में 2 घंटे से अधिक समय तक लाइट चली गई.  ट्रक चालक नशे की हालत में था , जिससे नुकसान भी हुआ है

स्थानीय लोगों का कहना था कि जब आत्मानंद स्कूल की छुट्टी होती है तो एक साथ सैकड़ों बच्चे निकलते हैं. NH 30 के अलावा कोई दूसरा कोई रास्ता भी नहीं है. जिससे बच्चे दूसरे मार्गों से अपने-अपने घर जा सकें. यहां गाड़ीयों का आना जाना चौबीस घंटे लगा रहता है. इन सभी परिस्थिति को देखते हुए यहां बैरिकेडिंग की सख्त आवश्यकता है.

Related Articles

Back to top button