रोज अस्पताल का चक्कर काट रहे मरीज: मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव के कारण लोग बीमारी की चपेट में आ रहे है,रोज अस्पतालों में भीड़ लग रही है
जिले में मानसूनी बारिश के अलावा मौसमी बीमारियों की भी बरसात हो रही है।मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव की वजह से लोग वायरल फीवर की चपेट में आ रहे है। जिसमें छोटे बच्चे से लेकर बड़े लोग शामिल है। जिला अस्पताल व सीएचसी में रोजाना वायरल फीवर मरीज पहुंच रहे है। स्थिति ऐसी है कि जिला अस्पताल में रोजाना सुबह 9 से दोपहर 12.30 बजे तक ओपीडी टाइमिंग समाप्त होने के बाद भी लोगों की भीड़ लग रही है।
डॉक्टरों के अनुसार
मौसम में उतार-चढ़ाव जैसे तापमान कभी कम, तो कभी ज्यादा रहता है। जिसका प्रभाव सीधे स्वास्थ्य पर पड़ता है। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार हर सीएचसी में रोजाना पहुंचने वाले लोग है, जिन्हें बुखार, सर्दी, खांसी की शिकायत है।रोजाना सैकड़ों लोग निजी अस्पताल में पहुंच रहे है।
जिला अस्पताल- इस माह अब तक रोजाना सुबह से शाम तक ओपीडी पर्ची कटवाया। इनमें 65% लोग मौसम संबंधित बीमारी की वजह से पहुंचे। सीएचसी डौंडी- बीएमओ डॉ. विजय ठाकुर ने बताया कि रोजाना सर्दी, खांसी, बुखार व मौसमी बीामरी वाले लोग अस्पताल पहुंच रहे है।120 से ज्यादा लोगों ने पर्ची कटवाई । सीएचसी गुरूर- रोजाना सुबह से शाम तक पहुंच रहे है। इनमें 60-70 लोग मौसमी संबंधित बीमारी की वजह से अस्पताल पहुंचे। सीएचसी गुंडरदेही- बीएमओ डॉ. रेणुका प्रसन्नो ने बताया कि 60-70 लोग बुखार, उल्टी, दस्त के मरीज निकल रहे है। सीएचसी अर्जुन्दा- प्रभारी डॉ. एस. खान ने बताया कि न्यूनतम 70% मरीज मौसम संबंधित बीमारी का इलाज कराने आते है। सीएचसी डाैंडीलोहारा- रोजाना औसत 150 लोग सुबह से शाम तक पहुंच रहे है। इनमें 50 से ज्यादा लोग सर्दी, खांसी, फीवर, सिर दर्द मौसमी संबंधित बीमारी की वजह से अस्पताल पहुंचे। सीएचसी देवरी- रोजाना औसत 80 से ज्यादा लोग सुबह से शाम तक पहुंच रहे है। इनमें 40-50 लोग सर्दी, खांसी, फीवर, सिर दर्द मौसमी संबंधित बीमारी की वजह से अस्पताल पहुंचे।