छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिलासियासत

रोजगार के आंकड़ों और सर्वे की संस्था की मान्यता को लेकर जमकर हुआ बहस: पूर्व सीएम ने लगाया 600 करोड़ के चावल चोरी का आरोप

रायपुर: विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही जारी है। पूर्व सीएम रमन सिंह ने चावल के स्टॉक में 600 करोड़ की गड़बड़ी का आरोप लगाया। इस मसले पर पक्ष-विपक्ष में जमकर बहस हुआ और बार सदन की कार्यवाही  को रोकनी पड़ी।

इससे पहले कांग्रेस विधायक ने अपनी ही सरकार को घेरा। उन्होंने गरियाबंद और देवभोग में चना सप्लाई में बड़ी का आरोप लगाया। वो अंग्रेजी में बात कर रहे थे। इस दौरान चरणदास महंत के तेवर देखने को मिले। विधानसभा अध्यक्ष ने कह दिया कि अंग्रेजी में बात न करें। सदन में इंग्लिश में बात करने को लेकर मजाकिया माहौल भी बना। महंत ने साफ कह दिया कि यहां बहुत से लोग अंग्रेजी नहीं समझते ये आपकी व्यक्तिगत चर्चा नहीं है।

 

Related Articles

Back to top button