अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें
कवर्धा जिला के टोलप्लाज में हुईं ताबड़तोड़ मारपीट, सरपंच व पूर्व जनपद सदस्य सहित 4 लोग हुए घायल…देखिए वीडियो…

कवर्धा, बोड़ला हाईवे स्थित टोल प्लाजा पर गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। टोल प्लाजा पर कर्मचारियों ने सरपंच के साथ किया मारपीट, बताया गया है कि सरपंच बाइक पर सवार थे जिस पर टोल टैक्स मांग रहे थे फिर जमकर हुई बहस और फिर कर्मचारियों ने ताबड़तोड़ पिटाई की । जिस पर सरपंच ने मना किया फिर बात बड़ती गई और नौबत इतना आ गया की टोल टैक्स कर्मचारियों ने राड डंडे से पिटाई कर दिए, सूत्रों से पता चला है कि बोड़ला थानां के टी आई के भाई भी टोलप्लाज में कार्यरत हैं, मामला दर्ज करने में आनाकानी भी की गई लेकिन ग्रामीण डटे रहे और मामला दर्ज की गई। बताया गया कि जान से मरने की धमकी जिस पर सरपंच ने बोड़ला थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया।जिसके बाद बोड़ला थाना पुलिस ने 5 लोगो गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
