छत्तीसगढ़ स्पेशलबिलासपुर जिला

खून से रंगी सड़कः तेज रफ्तार ट्रक ने पिता-पुत्री को मारी टक्कर, दोनों की मौके पर मौत

सांकरा में पार्किंग बनाने से  फिर बड़ा हादसा हुआ है. जहां बाइक सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा सांकरा निको से बिलासपुर की ओर जाने वाली सिक्स लाइन के फोरलेन ब्रिज के सामने हुआ.

जानकारी के मुताबिक , तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पिता- पुत्री को जोरदार टक्कर मारते हुए बाइक को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया. जिससे पिता-पुत्री का शरीर कई हिस्सों में बंट गया.  जिसने भी ये हादसा देखा उसकी पैरो तले जमीं खिसक गई . घटना का कारण सांकरा में सिक्स लाइन पर अंडरब्रिज का ना होना बताया जा रहा है.

अंडरब्रिज न होने के कारण हादसा 

सिक्स लाइन में बड़ी संख्या में ट्रक और हाइवा के चालक पार्किंग का अड्डा बना लिए हैं. औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा भी इसी हाइवे किनारे होने से यह हाइवे सर्वाधिक व्यस्त रहता है. लेकिन अंडरब्रिज ना बनने से मात्र दस फीट चौड़ा बनाया गया. सर्विस रोड भी सांकरा से सिलतरा तक सिक्स लाइन से अधिक व्यस्त रहती है. वहीं सांकरा से सिलतरा तक निर्माण के पहले हाइवे किनारे मौजूद दुकानदारों को भरपूर मुआवजा देकर हटाया गया था, लेकिन उसी मुआवजे की राशि से 99 फीसदी दुकानदारों ने पूरी जमीन का मुआवजा लेने के बाद भी सिक्स लाइन की सर्विस लाइन के किनारे अपनी पक्की दुकानें बना ली है, जिससे जेके विडियोहाल के आसपास तो वाहनों का निकलना तक मुश्किल होता है और आए दिन लोग अपनी जान गंवा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button