अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

पानी के लिए हुआ बवाल, जान से मारने की मिली धमकी

तहलका न्यूज दुर्ग// ज्यादा देर तक पानी भरने की बात को लेकर विवाद हो गया। दो आरोपिया ने प्रार्थी के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। जानकारी के मुताबिक प्रार्थी दिनेश साहू बाम्बे आवास उरला निवासी है। 3 अगस्त की रात को 9:30 बजे उसके ही ब्लॉक में रहने वाली ममता यादव एवं उसकी लड़की ऐश्वर्या यादव दोनों उसके घर के सामने आकर नल में पानी भरने के नाम को लेकर गाली गलौज करने लगे। जब प्रार्थी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने कहा कि तुम लोग तीन-तीन घंटा पानी भरते हो यह कहकर जबरदस्ती नल की टोटी पर अपनी बाल्टी को टिका दिया। जब प्रार्थी ने कहा कि अपनी बाल्टी हटाओ उसे पानी भरना है, तब आरोपीगण ने उसे जान से मारने की धमकी दी।

Related Articles

Back to top button