अम्बिकापुरछत्तीसगढ़ स्पेशल

अंबिकापुर की रेनुका को मिला मिसेज एशिया का खिताब: थाइलैंड़ में आयोजित मिसेज एशिया का खिताब अपने नाम किया

 अंबिकापुर की रहने वाली रेनुका शादी के बाद पति और परिवार का साथ मिलने से केरकेट्‌टा ने थाइलैंड़ में आयोजित मिसेज एशिया का खिताब अपने नाम किया है। रेनुका बताती हैं कि पेशे से वो एक डॉक्टर हैं, लेकिन मॉडलिंग करना उनका सपना था, जिसका पीछा करते हुए वे मॉडलिंग की दुनिया में पहुंची और मिसेज एशिया का मुकाम हासिल किया। इसके बाद लगातार मिसेज छत्तीसगढ़ का खिताब भी अपने नाम किया और मिसेज इंडिया इंक में जोनल क्वालीफायर राउंड के लिए चुनीं गईं।

अब रेनुका मिसेज यूनिवर्स के लिए तैयारी में जुट गई हैं। हालांकि अभी वे मरीजों का देखभाल करने में ही व्यस्त हैं, लेकिन समय मिलने पर तैयारियों में लग जाती है। उनका मानना है कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती। नव युवतियों को संदेश देते हुए कहती है कि किसी की भी नकल कर अपनी खुद की पहचान नहीं बनाई जा सकती है। इसीलिए आप जैसी भी हैं, वैसी हीं रहकर बेहतर कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button