जमीन पर सो रहीं दो बहनों की साँप काटने से मौत
थाना थानखम्हरिया अंतर्गत ग्राम श्यामपुर कांपा में सर्पंदश से दो सगी बहनों की मौत हो । घटना दरम्यानी रात की है। मृतका अपनी मां, दादी के साथ कच्चे मकान के कमरे में जमीन पर सोई थी। रात करीब एक बजे रानी उठकर अपने पिता के पास गई थी। इस दौरान उसे बेचैनी और घबराहट हुई और फिर से सो गई।
सुबह करीब 4 बजे जब मां ने इन्द्राणी को उठाया तो नहीं उठी। उनके मुंह में झाग निकलते देख परिजनों ने निजी वाहन से थानखम्हरिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। साजा बीएमओ डॉ. एके वर्मा ने बताया कि इन्द्राणी के बाएं पैर के जांघ में जहरीले सर्प के काटने के निशान मिले हैं।
पुलिस ने मर्ग कायम किया है। मृतका रानी कक्षा 6वीं व इन्द्राणी कक्षा 2रीं में पढ़ाई कर रहीं थी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र साजा में अब तक 50 सर्पदंश के मामले आए है। मरीज को समय पर उपचार मिलने से सभी ठीक हो चुके है। झाड़-फूंक के कारण मौत के मामले बढ़ रहे हैं।