कोरबा जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशल

जमीन विवाद को लेकर एक दुसरे के ऊपर लात-घूंसे

कोरबा.  जिले में जमीन विवाद को लेकर जमकर लात-घूंसे चले। इस लड़ाई में महिलाएं भी शामिल थीं। महिलाओं ने भी मारपीट की है।बताया जा रहा है कि जमीन की मालकिन दीवार खड़ी करवा रही थी। इसी दौरान जमीन बेचने वाले शख्स के रिश्तेदार वहां पहुचे और  झगडा शुरु कार दिया।

मामला रामपुर चौकी क्षेत्र का है। भेलवाडीह के रहने वाले झामलाल उरांव की 61 डिसमिल जमीन नकटीखार में है।जिसे उसने कुछ समय पहले संतोषी कंवर को बेच दिया है। इसी वजह से संतोषी कुछ लोगों के साथ उस जमीन को चारों तरफ से घेरने के लिए दीवार खड़ी करवाने पहुंची थी। उसी दौरान झामलाल भी पहुंच गया। उसके साथ उसके रिश्तेदार भी झगड़ा करते हुए पहुंच गए।

रिशतेदारों में ब्रदी, दाता और जामवती नाम की महिला शामिल थी। तीनों ने पहुंचते ही संतोषी से विवाद करना शुरू कर दिया। तीनों कहने लगे कि इस जमीन में हमारा हिस्सा भी है। इसे झामलाल ने जबरदस्ती बेच दिया है। इसलिए तुम इसमें कुछ निर्माण कार्य नहीं कर सकती। इस पर संतोषी ने विरोध जताया और दोनों गुटों में जमकर विवाद शुरू हो गया.

 

Related Articles

Back to top button