कार्रवाई: राइस मिलर्स के खिलाफ हुई कार्रवाई:

जांजगीर : एफसीआई में चावल जमा करने में लापरवाही करने वाले राइस मिलर्स के खिलाफ खाद्य विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। सप्ताह में दूसरी बार लापरवाही बरतने पर राइस मिल से 158 क्विंटल धान और 82 क्विंटल चावल जब्त किया गया है।
जिला खाद्य अधिकारी मनोज त्रिपाठी के अनुसार
कार्य में प्रगति लाने एवं भारतीय खाद्य निगम में सितंबर तक चावल जमा करने के लिए कलेक्टर द्वारा निर्देश दिया गया है। इसके बाद भी चावल जमा करने में लापरवाही बरतने वाले मिलर्स पर कार्यवाही की जा रही है।
जिसमें भारतीय खाद्य निगम में चावल जमा करने में रूचि नहीं लिए जाने के कारण और छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश के प्रावधानों का उल्लंघन पाए जाने पर 158 क्विंटल धान और 82 क्विंटल चावल जब्त किया गया। जब्त धान व चावल का बाजार मूल्य लगभग पांच लाख रुपए अनुमानित है। जिला खाद्य अधिकारी मनोज त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि मिलर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जब्त खाद्यान्न को शासन के पक्ष में राजसात करते हुए आगामी वर्ष के लिए ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही की जाएगी।