घुमाने के बहाने किया साजिश: नक्सली बन के दोस्त के पिता को ही मांगे 10 लाख रुपए, पैसा नहीं देने पर किया हत्या

सूरजपुर जिले के ओडगी क्षेत्र में तीन नाबालिगों ने मध्यप्रदेश से अपने दोस्त को घुमाने के नाम पर साजिश के साथ ले आए। उसके बाद उसे बंधक बना लिए और उसके पिता को नक्सली बनकर फोन किया और 10 लाख रुपए मांगने लगे। रुपए नहीं देने पर, उन्होंने उसकी हत्या कर लाश को खाई में फेंक दिया । मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला थाना क्षेत्र सिम्पलेक्स कॉलोनी का है
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश सीमा से लगे थाना क्षेत्र के जयंत चौकी सिम्पलेक्स कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय अरमान खान 17 अगस्त से घर से लापता था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके परिजनों ने जयंत चौकी में दर्ज कराई| और बताया कि उनके पास नक्सलियों का फोन आया है।
इस पर पुलिस ने मोबाइल नंबर ट्रेस करना शुरू किया। शनिवार की रात अरमान का शव चांदनी बिहारपुर के बाक घाट जंगल में एक झरने के समीप खाई में मिला। पुलिस ने रात में शव को अपने कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय में रखवा दिया। पुलिस का कहना है कि अरमान के परिजन को करीब 10 लाख रुपए मुआवजा मिला था। इससे अरमान ने एक नई बाइक सहित कुछ अन्य कीमती सामान खरीदा था।
इससे उसके दोस्तों को भी उन रुपयों का लालच आ गया और वे प्लान के तहत उसे घुमाने लेकर आ गए। पूछताछ में आरोपी नाबालिगों ने बताया कि इसके कारण उन्होंने अरमान के पिता से 10 लाख रुपए डिमांड किया और जब रुपए नहीं मिला तो डर से उन्होंने उसकी हत्या कर दी और शव को खाई में फेंक दिया। तीनों नाबालिग आरोपी में एक बिहारपुर क्षेत्र और दो एमपी के तियरा व सरसवाह के रहने वाले हैं।