छत्तीसगढ़ स्पेशलमहासमुन्द जिला
कुछ महीने पहले ही हुआ था बांध का जीर्णोद्धार, पर पानी के रिसाव ने,सिंचाई विभाग की खोल दी पोल,फसलों को बचाने के लिए किसान खुद ही मरम्मत करने जुट गए:
महासमुंद: जिले में इस साल अच्छी बारिश के चलते जिले के छोटे-बड़े लगभग सभी बांध लबालब हैं. इन्हीं में से एक लोहारडीह ग्राम पंचायत का बांध भी है. जिसकी क्षमता 0.99 MCM है और 308 हेक्टेयर की भूमि में इससे सिंचाई होती है. लगातार हो रहा बारिश से ये बांध 100 फीसदी भर चुका है. इस बीच लोहारडीह के बांध में पिछले एक हफ्ते से गेट वॉल प्लेटफार्म के पास से पानी का रिसाव हो रहा है. जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है.