छत्तीसगढ़ स्पेशलमहासमुन्द जिला

कुछ महीने पहले ही हुआ था बांध का जीर्णोद्धार, पर पानी के रिसाव ने,सिंचाई विभाग की खोल दी पोल,फसलों को बचाने के लिए किसान खुद ही मरम्मत करने जुट गए:

महासमुंद: जिले में इस साल अच्छी बारिश के चलते जिले के छोटे-बड़े लगभग सभी बांध लबालब हैं. इन्हीं में से एक लोहारडीह ग्राम पंचायत का बांध भी है. जिसकी क्षमता 0.99 MCM है और 308 हेक्टेयर की भूमि में इससे सिंचाई होती है. लगातार हो रहा बारिश से ये बांध 100 फीसदी भर चुका है. इस बीच लोहारडीह के बांध में पिछले एक हफ्ते से गेट वॉल प्लेटफार्म के पास से पानी का रिसाव हो रहा है. जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है.

दरअसल, किसानों की चिंता इस बात को लेकर है कि यदि ये बांध फूट जाता है तो 350 किसानों की 550 एकड़ में फैली फसल चौपट हो जाएगी. इसे लेकर किसान वहां मजदूरी कर बांध के रिसाव को रोकने में लगे हैं. जबकि सिंचाई विभाग ने चार महीने पहले ही इस बांध के जीर्णोधार में 1 करोड़ 30 लाख रुपये खर्च किए थे. लेकिन इसके बावजूद पानी का रिसाव हो रहा है. लिहाजा ग्रामीण सिंचाई विभाग पर गुणवत्ताहीन कार्य कराने का आरोप लगा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button