कोरबा जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशल

40 फीट ऊपर रेलवे ट्रैक से गिरी कार,एक युवक की मौत

कोरबा: सर्वमंगला रेलवे पुल से  गिरा एक  युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान पुल के निकट बस्ती इंदिरा नगर में रहने वाले सरफराज के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवक कमाने खाने के लिए कोरबा से गुजरात गया हुआ था. कुछ दिनों पहले ही वो कोरबा आया हुआ था. स्थानीय लोगों को सुबह करीब 7 बजे इस घटना की जानकारी हुई.

मृतक के परिजनों की माने तो युवक गुजरात से आने के बाद से घर पर बहुत कम रहता था. उससे पूछने पर ज्यादा जवाब नहीं देता था. रात से युवक घर नहीं आया था.  ढूंढनेकी कोशिसभी की गई, लेकिन  कुछ पता नहीं चला. सुबह उठने पर  पता चला कि पुल के नीचे लाश पड़ी सरफराज. की है ,
उपर से गिरने  के बाद हालातों से ऐसा लग रहा है कि नदी में गिरने के बाद निकलने की उसने कोशिश की होगी, लेकिन चोटिल होने के कारण वह सफल नहीं हो सका. जब तक किनारे लगा उसकी सांस उखड़ चुकी थी. पुल के पाया के पास वह मृत हालत में मिला. उसके पैंट कमर के नीचे तक सरका हुआ है. सूचना पुलिस कंट्रोल रूम एवं कोतवाली में दी गई.

घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कार्रवाई शुरू की. मृतक के परिजनों का बयान लिया. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया गया. पुलिस की माने तो युवक की मौत कब और किन परिस्थितियों में हुई है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा

Related Articles

Back to top button