कोरबा जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशल
सांप निकलने से स्कूल में मचा हड़कंप, घंटों मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने सांप को पकड़ा,

छत्तीसगढ़: मौसम विभाग ने कई जिलों में अधिक बारिश की चेतवानी दी है, जिसके बाद से कोरबा में भी लगातार बारिश हो रही है. बारिश होते ही जमीन में चलने वाले जीव जंतु निकलने लगते हैं और वो लोगों के लिए मुसीबत बन जाती है. ऐसा ही आज कोरबा के स्कूल में हुआ, जहां सांप निकलने से बच्चो में हड़कंप मच गई और कुछ समय के लिए बच्चों की पढ़ाई रोकने पड़ी.
मामला कोरबा के सीएसईबी ऑफीसर कॉलोनी के बीकन इंग्लिश स्कूल का है, जहां बच्चे रोजाना की तरह स्कूल आए थे. एक बड़ा लंबा धमना साप Rat snake छत से सीधे एक क्लास में पहुंच गया, जिसके बाद क्लास ले रही शिक्षक की नजर साप पर पड़ीं ,सभी बच्चों को जल्दी से बाहर निकाला, ताकि कोई भगदड़ से कोई बड़ी दुर्घटना न घट जाए. फिर वह सांप एक क्लास से दूसरे क्लास में पहुंच गया, फिर बच्चों में अफरा तफरी मच गई. एक के बाद एक दो क्लास के बच्चों को कक्षा से बाहर निकाला गया. सभी बच्चों को क्लास से बाहर मैदान में खड़ा करवाया गया.
रेस्क्यू ऑपरेशन की मदद से पकड़ा