कोरबा जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशल

सांप निकलने से स्कूल में मचा हड़कंप, घंटों मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने सांप को पकड़ा,

छत्तीसगढ़:  मौसम विभाग ने कई जिलों में अधिक बारिश की चेतवानी दी है, जिसके बाद से कोरबा में भी लगातार बारिश हो रही है. बारिश होते ही जमीन में  चलने वाले जीव जंतु निकलने लगते हैं और वो लोगों के लिए मुसीबत बन जाती है. ऐसा ही आज कोरबा के स्कूल में हुआ, जहां सांप निकलने से  बच्चो में  हड़कंप मच गई और कुछ समय के लिए बच्चों की पढ़ाई रोकने पड़ी.

मामला कोरबा के सीएसईबी ऑफीसर कॉलोनी के बीकन इंग्लिश स्कूल का है, जहां बच्चे रोजाना की तरह स्कूल आए थे. एक बड़ा लंबा धमना साप Rat snake छत से सीधे एक क्लास में पहुंच गया, जिसके बाद क्लास ले रही शिक्षक की नजर साप पर  पड़ीं ,सभी बच्चों को जल्दी से बाहर निकाला, ताकि कोई भगदड़ से कोई बड़ी दुर्घटना न घट जाए. फिर वह सांप एक क्लास से दूसरे क्लास में पहुंच गया, फिर बच्चों में अफरा तफरी मच गई. एक के बाद एक दो क्लास के बच्चों को कक्षा से बाहर निकाला गया. सभी बच्चों को क्लास से बाहर मैदान में खड़ा करवाया गया.
रेस्क्यू ऑपरेशन की मदद से पकड़ा 
शिक्षक राजेश कुमार ने तत्काल जिले के स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को जानकारी दी. जितेन्द्र अपने साथी देवाशीष रॉय और सौरव के साथ सीएसईबी ऑफीसर कॉलोनी स्थित बीकन स्कूल पहुंचे. रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया गया, चूंकि सांप काफी ऊंचाई पर था उस तक पहुंच पाना मुश्किल था. शिक्षकों और बच्चों की मदद से बैठने वाले टेबल को एक के ऊपर एक रखकर सांप तक पहुंचने के लिए रास्ता बनाया गया, फिर जितेन्द्र सारथी बड़ी सावधानी से उसके ऊपर चढ़े और फुर्ती दिखाते हुए घंटों मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा. इस दौरान सभी बच्चों ने ताली बजाकर रेस्क्यू टीम का अभिवादन किया.

  जितेन्द्र सारथी ने बताया कि सांप को लेकर बच्चों में सांप के बारे में जानने और देखने को एक अलग ही जिज्ञासा थी. बच्चों ने सांप से जुड़ी सवाल पूछे, जिस पर एक-एक का जवाब दिया. कुछ बच्चों ने हिम्मत दिखाते हुए सांप को छू कर अपना डर भगाने की कोशिश की

Related Articles

Back to top button